हमारे एक मित्र हैं । पारंपरिक बिजनिसमैन हैं ……. आजकल दिन रात Online कंपनियों को गरियाते हैं ।
कहते हैं कि सरकार को इनको Ban कर देना चाहिए । य्ये ” बेचारे ” दुकानदार का बिजनिस खा रही हैं …… दुकानदारों की सेल घट गई है। बाज़ारों में सन्नाटा पसरा है । पर Online बिक्री खूब हो रही है ।
हमारे मित्र चाहते हैं कि कोई और न कमाए । सिर्फ यही कमाएं । हमारे मित्र की बीच बाज़ार में एन मौके पे य्ये बड़ी शानदार दुकान है ……एकदम showroom नुमा ……. पुराने जमाने मे व्यापार बिजनिस मौके पे मौजूद अड्डे का मोहताज था । अगर मौके पे आपकी दुकान है तो चलेगी वरना बोहनी तक नही होगी …… पैसा कमाने का एकाधिकार सिर्फ और सिर्फ उस आदमी के पास था जिसकी मौके पे दुकान है ……. अब ऐसी दुकान तो शहर के गिनेचुने 1000 – 2000 लोगों के पास ही तो है ?
शेष क्या करेंगे ?????
उन लोगों के लिये वरदान साबित हुआ ये Online धंधा …… आज अभी Fb पे एक विज्ञापन देखा …… फोन कीजिये , पूरा सलून आपके घर चला आएगा …… कंघी शीशा कैंची उस्तरा , Disposable Apron और तौलिया लिए …… अब आपको दाढ़ी बाल कटाने और बाल बनवाने रंगवाने के लिए सैलून में जाने की जरूरत नही । सैलून आपके घर आ जायेगा ।
मने कोई भी skilled व्यक्ति अब अपनी बाइक पे ही अपना सैलून ले के घूमेगा और शाम तक 2 – 3000 रु कमा लेगा । अब वो बीच बाज़ार में बहुत महंगी दुकान का मोहताज नही रहा ….. online बिजनिस ने उसे भी कमाने का मौका दे दिया है ……. ऐसी एक लाख Services हैं जो आप उपभोक्ता को घर पे ही provide कर सकते हैं ।
टेक्नोलॉजी ने पुराने दुकान मालिक और आपको एक समान platform पे खड़ा कर दिया है ।
ईश्वर एक रास्ता बंद करने से पहले 10 खोल देता है।
बस वो रास्ते देखने वाली दृष्टि चाहिये ।