Lekh
Shlok
Kavita
Mantra
Bhajan
Sanskrit shloka on Bhagwan
- Chapter 9 -
Shlok 17
जाननेयोग्य,पवित्र ओंकार,ऋग्वेद, सामवेद और यजुर्वेद भी मैं ही हूँ। इस सम्पूर्ण जगत्का पिता,धाता,माता, पितामह, गति,भर्ता, प्रभु,साक्षी, निवास,आश्रय,सुहृद्,उत्पत्ति,प्रलय, स्थान,निधान तथा अविनाशी बीज भी मैं ही हूँ।।17।।
Of this universe, I am the Father; I am also the Mother, the Sustainer, and the Grandsire. I am the purifier, the goal of knowledge, the sacred syllable Om. I am the Ṛig Veda, Sāma Veda, and the Yajur Veda.||17||
- Chapter 3 -
Shlok 23
हे पार्थ अगर मैं किसी समय सावधान होकर कर्तव्य कर्म न करूँ (तो बड़ी हानि हो जाय क्योंकि) मनुष्य सब प्रकार से मेरे ही मार्ग का अनुसरण करते हैं। यदि मैं कर्म न करूँ तो ये सब मनुष्य नष्टभ्रष्ट हो जायँ और मैं संकरता को करनेवाला तथा इस समस्त प्रजाको नष्ट करनेवाला बनूँ।
For if I did not carefully perform the prescribed duties, O Parth, all men would follow my path in all respects.
- Chapter 3 -
Shlok 24
यदि मैं कर्म न करूँ तो ये समस्त लोक नष्ट हो जायेंगे और मैं वर्णसंकर का कर्ता तथा इस प्रजा का हनन करने वाला होऊँगा।
If I ceased to perform prescribed actions, all these worlds would perish. I would be responsible for the pandemonium that would prevail, and would thereby destroy the peace of the human race.