हारे का तू है सहारा साँवरे
हारे का तू है सहारा साँवरे हमने भी तुम को पुकारा साँवरे नहीं और सहा जाये, हम बोल कहाँ जाये हारे का तू है सहारा
हारे का तू है सहारा साँवरे हमने भी तुम को पुकारा साँवरे नहीं और सहा जाये, हम बोल कहाँ जाये हारे का तू है सहारा
कृपा का रखना, सर पे मेरे हाथ सांवरे, होती रहे यूँ ही-३, ये मुलाकात सांवरे।। जबसे मिला तेरा दरबार, होती नहीं कोई दरकार, जो चाहूँ
तूने खूब दिया सब भक्तों को, अब आज हमारी बारी है, अब आज हमारी बारी है, अब आज हमारी बारी है। थोड़ा-थोड़ा देने से काम
तेरी कृपा का है ये असर सांवरे, मेरी पहचान है अब तेरे नाम से, लोग कुछ भी कहें मुझको परवाह नहीं, जीवन जीते हैं हम
रोये जो श्याम का प्रेमी, उसे श्याम ही धीर बँधाए, जिसे सांवरिया ही रुलाए, उसे कौन कौन हंसाए, उसे कौन कौन हंसाए।। दौलत शोहरत मत
तू ही हमारा एक सहारा, तू ही है नैया मेरी, तू ही किनारा।। देखूं तुम्हे तो चैन आए, तेरे बिन हमको कुछ ना भाए, हरपल
नज़रे जरा मिला ले, ऐ श्याम खाटू वाले…2 अपना मुझे बना ले, नजरें जरा मिला ले… आया शरण में तेरी, फरियाद सुनले मेरी, जल्दी करो
तू मेरे साथ है, डर की क्या बात है, देगा सहारा मुझको, पूरा विश्वास है, तू मेरे साथ हैं।। विश्वास है बिलकुल पक्का, तू साथ
क्या बैकुंठ क्या स्वर्ग का करना, मुझको जान से प्यारा, खाटू धाम हमारा, हो खाटु धाम हमारा, इसके आगे फीका लगता, है हर एक नज़ारा,
जब से खाटू आया, खाटूवाला बना मेरा, अपने ना बने अपने, अपने ना बने अपने, इसने पकड़ा हाथ मेरा, जब से खाटु आया, खाटू वाला
दाता, लेनेवाला, पावित्र्य, देय वस्तु, देश, और काल – ये छे दान के अंग हैं ।
Donor, taker, recipient, dues, country, and time - these are the six parts of donation.
लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु॥
Coded By brahma
2020 - ∞
ॐ