
Aarti Devi Shailputri ji ki
Shailaputri is the daughter of the Mountain King Himavat, and is a manifestation and form of the Hindu mother goddess Mahadevi, representing herself as the pure form of goddess Parvati. She is the first Navadurga venerated during the first day of Navratri, and is a reincarnation of Goddess Sati.
Change Bhasha
शैलपुत्री माँ बैल असवार।करें देवता जय जय कार॥ शिव-शंकर की प्रिय भवानी।तेरी महिमा किसी ने न जानी॥ पार्वती तू उमा कहलावें।जो तुझे सुमिरे सो सुख पावें॥ रिद्धि सिद्धि परवान करें तू।दया करें धनवान करें तू॥ सोमवार को शिव संग प्यारी।आरती जिसने तेरी उतारी॥ उसकी सगरी आस पुजा दो।सगरे दुःख तकलीफ मिटा दो॥ घी का सुन्दर दीप जला के।गोला गरी का भोग लगा के॥ श्रद्धा भाव से मन्त्र जपायें।प्रेम सहित फिर शीश झुकायें॥ जय गिरराज किशोरी अम्बे।शिव मुख चन्द्र चकोरी अम्बे॥ मनोकामना पूर्ण कर दो।चमन सदा सुख सम्पत्ति भर दो॥