
Parasnath Prabhu ji ki Aarti
Bhagvan Parshvanath was born in Varanasi, on tenth day of the dark half of the month of Paush. His father name was King Ashvasen and Mother name was Vama Devi.Bhagwan Parshvanath lived for 100 years of which he spent 70years as an ascetics and 84 days of Meditation and Spiritual Practices.
Change Bhasha
पारसनाथ प्रभु, पारसनाथ प्रभु हम सब उतारें थारी आरती पारसनाथ-पारसनाथ हम सब उतारे थारी आरती हो…
धन्य धन्य माता वामा देवी हो देख-देख लाल को हरषायें खेले जब गोद में, खुशी तीनो लोक में खुशियों से भरी ये है आरती-
पारसनाथ हम सब उतारे थारी आरती विश्वसेन के लाल भले हो दर्शन से पाप नशते हो अनुपम छवि सोहे, आनन्द अति देवे श्रद्धा से आरती के बोल-बोल-बोल-बोल पारसनाथ प्रभु, पारसनाथ प्रभु आज उतारे हम।
तुम पारस हो प्रभु जी मैं हूँ लोहा छू लो छू लो मुझे बन जाऊँ सोना भक्ति से भरी मेरी आरती पारसनाथ प्रभु, पारसनाथ प्रभु आज उतारे हम।