
Shree Brahma Aarti
Brahma is a Hindu god, referred to as "the Creator" within the Trimurti, the trinity of supreme divinity that includes Vishnu and Shiva. He is associated with creation, knowledge, and the Vedas. Brahma is prominently mentioned in creation legends. In some Puranas, he created himself in a golden embryo known as the Hiranyagarbha.
श्री ब्रह्मा आरती
Change Bhasha
पितु मातु सहायक स्वामी सखा , तुम ही एक नाथ हमारे हो।
जिनके कुछ और आधार नहीं , तिनके तुम ही रखवारे हो ।
सब भॉति सदा सुखदायक हो , दुख निर्गुण नाशन हरे हो ।
प्रतिपाल करे सारे जग को, अतिशय करुणा उर धारे हो ।
भूल गये हैं हम तो तुमको , तुम तो हमरी सुधि नहिं बिसारे हो ।
उपकारन को कछु अंत नहीं, छिन्न ही छिन्न जो विस्तारे हो ।
महाराज महा महिमा तुम्हारी, मुझसे विरले बुधवारे हो ।
शुभ शांति निकेतन प्रेम निधि , मन मंदिर के उजियारे हो ।
इस जीवन के तुम ही जीवन हो , इन प्राणण के तुम प्यारे हो में ।
तुम सों प्रभु पये “कमल” हरि, केहि के अब और सहारे हो ।
॥ इति श्री ब्रह्मा आरती ॥