
Shree Tulsi Aarti
Tulasi, or Vrinda is a sacred plant in Hindu tradition. Hindus regard it as an earthly manifestation of the goddess Tulasi; she is regarded as the avatar of Lakshmi, and thus the consort of the god Vishnu.The offering of its leaves is recommended in ritualistic worship of Vishnu and his avatars, like Krishna and Vithoba.
Change Bhasha
जय जय तुलसी माता,
सब जग की सुखदाता ।
॥ जय जय तुलसी माता।|
सब योगों के ऊपर,
सब लोगों के ऊपर,
रुज से रक्षा करके भव त्राता।
॥ जय जय तुलसी माता।|
बटु पुत्री है श्यामा,
सूर बल्ली है ग्राम्या,
विष्णु प्रिये जो तुमको सेवे,
सो नर तर जाता।
॥ जय जय तुलसी माता॥
हरि के शीश विराजत
त्रिभुवन से हो वंदित,
पतित जनों की तारिणि,
तुम हो विख्याता।
॥ जय जय तुलसी माता॥
लेकर जन्म विजन में आई
दिव्य भवन में,
मानव लोक तुम्हीं से
सुख संपत्ति पाता।
॥ जय जय तुलसी माता॥
हरि को तुम अति प्यारी
श्याम वर्ण सुकुमारी,
प्रेम अजब है उनका
तुम से कैसा नाता।
॥ जय जय तुलसी माता॥