
Vishwakarma ji ki Aarti
Vishvakarma is a craftsman deity and the divine architect of the devas in contemporary Hinduism. Vishvakarma crafted all of the chariots of the devas and weapons including the Vajra of the god Indra.Vishvakarma's iconography varies drastically from one region to another, though all picture him with creation tools. In the most popular depiction, he is depicted as an aged and wise man, with four arms.
विश्वकर्मा जी की आरती
Change Bhasha
भव फंद विघ्नों से उसे प्रभु विश्वकर्मा दूर कर। मोक्ष सुख देंगे अवश्य ही कष्ट विपदा चूर कर॥ प्रभु श्री विश्वकर्मा घर आवो प्रभु विश्वकर्मा । सुदामा की विनय सुनी, और कंचन महल बनाये। सकल पदारथ देकर प्रभु जी दुखियों के दुख टारे॥ विनय करी भगवान कृष्ण ने द्वारिकापुरी बनाओ। ग्वाल बालों की रक्षा की प्रभु की लाज बचायो॥ वि.॥ रामचन्द्र ने पूजन की तब सेतु बाध रचि डारो। सब सेना को पार किया प्रभु लंका विजय करावो॥ वि.॥ श्री कृष्ण की विजय सुनो प्रभु आके दर्श दिखावो। शिल्प विद्या का दो प्रकाश मेरा जीवन सफल बनावो॥ वि.॥