
Ram pe jab jab Vipda aayi
Change Bhasha
उनसे कहना राम राम वोह कहेंगे राम राम कुछ भी सुनते नहीं बस सुनेगे राम राम राम पे जब जब विपदा आई राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मात सिया को राम प्रभु से मात सिया को राम प्रभु से कौन मिलाने वाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला जितने भी काम थे मुश्किल बजरंग के हिस्से आए हनुमत के सिवा कोई भी सागर को लांघ न पाए जितने भी काम थे मुश्किल बजरंग के हिस्से आए हनुमत के सिवा कोई भी सागर को लांघ न पाए रावण की सोने की लंका रावण की सोने की लंका कौन जलाने वाल मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला शक्ति लागी लक्ष्मण को और मूर्छा भारी छा ई धरती पे देख लखन को तब रोने लगे रघुराई शक्ति लागी लक्ष्मण को और मूर्छा भारी छा ई धरती पे देख लखन को तब रोने लगे रघुराई संजीवन लाकर के लखन को संजीवन लाकर के लखन को कौन जगाने वाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला विभीषण ताहना मारे बजरंगी सह ना पाए भक्ति कहते है किसको यह सबको ज्ञान कराए विभीषण ताहना मारे बजरंगी सह ना पाए भक्ति कहते है किसको यह सबको ज्ञान कराए भरी सभा में चीर के छाती भरी सभा में चीर के छाती कौन दिखाने वाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाल जो हनुमान न होते ना होती राम कहानी घर घर में राम प्रभु की न महिमा जात बखा नी जो हनुमान न होते ना होती राम कहानी घर घर में राम प्रभु की न महिमा जात बखा नी कहे पवन भक्ति का डंका कहे पवन भक्ति का डंका कौन बजाने वाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला राम पे जब जब विपदा आई राम पे जब जब विपदा आई कौन बना रखवाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मात सिया को राम प्रभु से मात सिया को राम प्रभु से कौन मिलाने वाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला मेरा बजरंग बाला हो मेरा बजरंग बाला।।