brah.ma Logoपरिवर्तनं भव

...

वाणी रसवती यस्य,यस्य श्रमवती क्रिया। लक्ष्मी : दानवती यस्य,सफलं तस्य जीवितं।।

Change Bhasha

vāṇī rasavatī yasya,yasya śramavatī kriyā| lakṣmī : dānavatī yasya,saphalaṃ tasya jīvitaṃ||

0

जिस मनुष्य की वाणी मीठी हो, जिसका काम परिश्रम से भरा हो, जिसका धन दान करने में प्रयुक्त हो, उसका जीवन सफ़ल है।

Hindi Translation

जिस मनुष्य की वाणी मीठी है, जिसका कार्य परिश्रम से परिपूर्ण है, जिसका धन दान करने में प्रयोग होता है, उसका जीवन सफल है।

Hindi Translation

The man whose voice is sweet, whose work is full of hard work, who uses his money in donation, his life is successful.

English Translation

...

Built in Kashi for the World

ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः