न ही लक्ष्मी कुलक्रमज्जता, न ही भूषणों उल्लेखितोपि वा । खड्गेन आक्रम्य भुंजीतः , वीर भोग्या वसुंधरा ।।
Change Bhasha
na hī lakṣmī kulakramajjatā, na hī bhūṣaṇoṃ ullekhitopi vā | khaḍgena ākramya bhuṃjītaḥ , vīra bhogyā vasuṃdharā ||
0
ना ही लक्ष्मी निश्चित कुल से क्रमानुसार चलती है और ना ही आभूषणों पर उसके स्वामी का चित्र अंकित होता है ।
तलवार के दम पर पुरुषार्थ करने वाले ही विजेता होकर इस रत्नों को धारण करने वाली धरती को भोगते है ।
Hindi Translation
…
Neither does wealth come based on the sequence of the lineage, nor does it get mentioned in the ornaments. Only those who conquer with the sword shall enjoy this Earth - this brave and bountiful land.
English Translation
…