सुबह सुबह ले शिव का नाम
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम, सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम॥ ॐ नमः शिवाय,
सुबह सुबह ले शिव का नाम, कर ले बन्दे यह शुभ काम, सुबह सुबह ले शिव का नाम, शिव आयेंगे तेरे काम॥ ॐ नमः शिवाय,
मिलता हैं सच्चा सुख केवल, शिवजी तुम्हारे चरणों में, यह विनती हैं पल छीन छीन की, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।। चाहे बैरी सब संसार
गले में सर्पो की माला, तन में बाघम्बर छाला, देवो में देव महान, बैठे लगा के बाबा ध्यान, डम डम डमरू बाजे, हाथो में त्रिशूल
हे भोले शंकर पधारो, बैठे छुप के कहाँ, हे भोले शम्भू पधारो, बैठे छुप के कहाँ, गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ, महा-सती के
मन शिव में ऐसे रमा है। ये भूल गए हम कहा है, सारा जग शिव मय दिखता है, अम्बर शिव धरती उमा है, मन शिव
बाबा भोले बाबा भोले भंडारी आये दर पे तेरे पुजारी जय सोमेष्वर जय भूमेश्वर जय कैलाशी जय अभिलाषी प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
शिवनाथ तेरी महिमा आ आ, शिवनाथ तेरी महिमा, जब तीन लोक गाये, नाचे धरा गगन तो आ आ, नाचे धरा गगन तो, झूमें दसो दिशाएँ,
जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा, जिस दिन भोले जी तेरा दर्शन होगा, उस दिन सफल मेरा जीवन होगा॥ भोले के लिए तो में
रे मन शिव का सुमिरण कर, शिव से आदि शिव से अंत है, शिव ही अजर अमर, रे मन शिव का सुमिरण कर॥ सत्य सजीव
ॐ मंगलम ओमकार मंगलम, आप हो अखंड मंडलाकार मंगलम, विश्वाधार मंगलम॥ सौराष्ट्र श्री सोमनाथ मंगलम, वंदन हो श्रष्टि, सम्राट मंगलम, महानाथ मंगलम॥ ॐ नमो नागेश्वराय
हे भोले शंकर पधारो, हे भोले शम्भू पधारो, बैठे छिप के कहाँ, जटाधारी पधारो, गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ॥ महा सती के पति,
चलो शिव शंकर के मंदिर में भक्तो, जय हो भोले नाथ जय हो शिव शम्भू श्लोक लिया नाम जिसने भी शिवजी का मन से, उसे
अयोध्या का है सुन्दर नजारा। ये तो तीर्थो में तीरथ है प्यारा॥टेक॥ अयोध्या है बड़ा मनभावन। हो ये तो भूमि बड़ी है पावन॥ वह प्रेम
राम राम राम राम राम राम बोलो राम राम राम राम बोलो राम बोलो राम राम राम राम बोलो राम एक ही नाम जपो सुबह
आए हैं प्रभु श्री राम, भरत फूले ना समाते हैं। तन पुलकित मुख बोल ना आए, प्रभु पद कमल रहे हिए लाये। भूमि पड़े हैं
आन मिलो मोहे राम, राम मेरे। मन व्याकुल है, तन बेसुध है, अँखिओं में आ गए प्राण॥ तुम तो दुःख में छोड़ गए हो, तोड़
ऐसें मेरे मन में विराजिये ऐसें मेरे मन में विराजिये की मै भूल जाऊं काम धाम गाऊं बस तेरा नाम भूल जाऊं काम धाम गाऊं
आएंगे वो तारण हार बनके तुम्हारे हर लेंगे दुःख पीड़ा कष्ट ये सारे आएंगे वो तारण हार बनके तुम्हारे हर लेंगे दुःख पीड़ा कष्ट ये
ऐसे हैं मेरे राम, ऐसे हैं मेरे राम, विनय भरा ह्रदय करे सदा जिन्हें प्रणाम। ह्रदय कमल, नयन कमल, सुमुख कमल, चरण कमल, कमल के
जनम सफल होगा रे बन्दे,मन में राम बसा ले मन में राम बसा ले,भोले राम आजा राम भोले राम जय राम राम के मोती को,साँसों
मेरी अरज सुनों मेरे साँवरे, मेरे काटो कारे फंद श्री बांके बिहारी आपको, श्री राधे की सौगंध कन्हैया बस मेरा एक काम हो जाए बांके
दाता, लेनेवाला, पावित्र्य, देय वस्तु, देश, और काल – ये छे दान के अंग हैं ।
Donor, taker, recipient, dues, country, and time - these are the six parts of donation.
लोकाः समस्ताः सुखिनो भवन्तु॥
Coded By brahma
2020 - ∞
ॐ